कर्नाटक में 125 साल के इतिहास में पहली बार मई में सबसे अधिक बारिश हुई है : सिद्धरमैया

कर्नाटक में 125 साल के इतिहास में पहली बार मई में सबसे अधिक बारिश हुई है : सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 06:54 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 06:54 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 30 मई (भाषा)कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 125 वर्षों में पहली बार राज्य में मई महीने में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है और 28 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है।

सिद्धरमैया ने सभी जिलों के उपायुक्तों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि वे बारिश से जिन क्षेत्रों में क्षति पहुंची है, उनका तुरंत दौरा करें और प्रभावितों को आवश्यक मुआवजा प्रदान करें।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सिद्धरमैया ने अधिकारियों से कहा, ‘‘बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। जिलों में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) के तहत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध है।’’

उन्होंने कहा कि भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा देने के लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दिये गए हैं; ‘‘तत्काल मुआवजा मुहैया कराया जाना चाहिए’’।

सिद्धरमैया ने कहा कि जिन स्थानों पर भूस्खलन की आशंका है, वहां संभावित मौतों को रोकने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने सहित एहतियाती उपाय किए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बारिश के कारण मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो 1.20 लाख रुपये का तत्काल मुआवजा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि वे पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऐसे लोगों को नए मकान उपलब्ध करवाकर कार्रवाई करें।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप