मंगलुरु (कर्नाटक), 29 अप्रैल (भाषा) मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक महिला चिकित्सक कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ‘भारत विरोधी संदेश’ पोस्ट करने को लेकर पुलिस जांच के दायरे में आ गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विवादित वीडियो पोस्ट में उक्त महिला चिकित्सक को कथित रूप से ‘आई हेट इंडिया’ (मैं भारत से नफरत करती हूं) कहते हुए सुना जा सकता है।
मंगलुरु पुलिस ने सोमवार को बताया कि उसने मामले को संज्ञान में लिया है और पोस्ट की प्रमाणिकता तथा बयान के संदर्भ की जांच की जा रही है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘फिलहाल हम अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और यह सत्यापित कर रहे हैं कि क्या यह सामग्री किसी कानूनी प्रावधान का उल्लंघन करती है?’
पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप