केरल विधानसभा चुनाव: अमित शाह ने माकपा और कांग्रेस पर किया हमला

केरल विधानसभा चुनाव: अमित शाह ने माकपा और कांग्रेस पर किया हमला

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

परवूर (केरल), 24 मार्च (भाषा) केरल के सत्तारूढ़ दल माकपा और विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि दुनिया से कम्युनिस्ट विलुप्त हो गये हैं जबकि भारत से कांग्रेस का सफाया हो चुका है।

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी निशाना बनाया और कहा कि वह तो (केरल में) पिकनिक पर थे।

गांधी ने एक दिन पहले ही राज्य में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया था।

शाह ने कोल्लम जिले में परवूर के पुत्तिंगल मंदिर के मैदान में एक जनसभा में कहा, ‘‘ राहुल बाबा पिकनिक के लिए केरल आये थे। केरल के लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि कैसे कांग्रेस एक तरफ केरल में कम्युनिस्टों से लड़ रही है जबकि दूसरी तरफ बंगाल में दोनों एक दूसरे के साथी हैं। ’’

उन्होंने कहा कि माकपा नीत एलडीएफ और कांग्रेस नीत यूडीएफ बस भ्रष्टाचार करेंगे और वे राज्य का कोई भला नहीं करेंगे।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश