त्रिशूर, 13 अगस्त (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले के चेलक्कारा इलाके में 10 साल की एक बच्ची की घर में खेलते समय गले में कथित तौर पर शॉल फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची के परिजनों ने बताया कि वह घर में खिड़की के पास शॉल लेकर खेल रही थी, तभी यह दुर्घटनावश उसके गले में फंस गया।
पुलिस के अनुसार, परिजन बच्ची को फौरन पास के अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उसने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा