तिरुवनंतपुरम, 24 दिसंबर (भाषा) केरल सरकार ने उत्तर पलक्कड़ जिले के वालयार के पास भीड़ द्वारा पीटकर मार डालने की कथित घटना में जान गंवाने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासी रामनारायण के परिवार को 30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की बुधवार को घोषणा की।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि यह सहायता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल 30 लाख रुपये में से 5-5 लाख रुपये उनकी पत्नी और मां को, जबकि 10-10 लाख रुपये दोनों बच्चों को दिए जाएंगे।
पुलिस के अनुसार, पलक्कड़ जिले के वालयार के पास स्थित किजकेअत्तप्पल्लम में चोरी करने के संदेह में रामनारायण (31) को भीड़ द्वारा पीट कर मार डाला गया।
भाषा जोहेब माधव
माधव