पलक्कड़ (केरल), 15 जनवरी (भाषा) केरल में मलम्पूझा के एक स्कूल के शिक्षक के खिलाफ पुलिस द्वारा यौन उत्पीड़न के कई मामले दर्ज किए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि प्रधानाध्यापिका को यह सूचना मिली थी कि स्कूल के एक शिक्षक अनिल ने एक छात्रा को अपने घर पर शराब पिलाने के बाद कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया था। लेकिन सूचना मिलने के बावजूद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया, इसी कारण प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
कोल्लांगोड निवासी अनिल एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में प्राथमिक स्तर के संस्कृत शिक्षक के रूप में कार्यरत है। शिक्षक को चार जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जांच के बाद पुलिस को पता चला कि अनिल ने इसी तरह से छह अन्य छात्राओं का भी यौन उत्पीड़न किया था।
सहायक शिक्षा अधिकारी की जांच में घटना से निपटने में स्कूल अधिकारियों की ओर से चूक का पता चला।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यौन उत्पीड़न की घटना पिछले महीने ही प्रधानाध्यापिका और स्कूल प्रबंधक के संज्ञान में आ गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस या उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बजाय स्कूल ने कथित तौर पर मामले को दबा दिया और आरोपी शिक्षक की सहायता की।
शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रधानाध्यापिका के निलंबन का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल प्रबंधक को हटाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
मलम्पूझा थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद यह घटना सामने आई।
पुलिस ने बताया कि छात्राओं के यौन उत्पीड़न की अलग-अलग घटनाओं के सिलसिले में अनिल के खिलाफ अब तक छह मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें और भी शिकायतें मिलने की उम्मीद है जिनमें स्कूल छोड़ चुके छात्रों की शिकायतें भी शामिल हैं।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा