केरल में मोटरसाइकिल सवार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, एक व्यक्ति की मौत

केरल में मोटरसाइकिल सवार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 10:52 AM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 10:52 AM IST

कोल्लम (केरल), 23 मार्च (भाषा) केरल के कोल्लम जिले में एक मोटरसाइकिल के फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ जाने से एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार देर रात यहां जोनाकापुरम में हुई और घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के रहने वाले अरुमुघम (60) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।

भाषा सिम्मी गोला

गोला