केरल के मंत्री साजी चेरियन ने विवाद के बीच वापस लिया अपना बयान

Ads

केरल के मंत्री साजी चेरियन ने विवाद के बीच वापस लिया अपना बयान

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 01:46 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 01:46 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) केरल के संस्कृति मंत्री साजी चेरियन ने कासरगोड नगरपालिका और मलप्पुरम चुनाव परिणामों से संबंधित अपना बयान बुधवार को वापस ले लिया और बयान से लोगों को पहुंची पीड़ा को लेकर खेद व्यक्त किया।

चेरियन ने कहा कि उनके विचारों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और इस तरह से दिखाया गया कि वह एक विशेष समुदाय के खिलाफ हैं।

उनकी प्रतिक्रिया ऐसे समय आई जब कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने उनकी टिप्पणियों को लेकर उन पर और वामपंथी सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया है।

कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने मंत्री की टिप्पणियों को पिछले महीने हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कासरगोड नगरपालिका और मलप्पुरम जिले में मुस्लिम लीग के उम्मीदवारों की जीत के संदर्भ में लिया।

बुधवार को एक बयान में चेरियन ने कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के अभियान ने उन्हें ‘बहुत पीड़ा’ पहुंचाई है और उनके द्वारा जीवन भर अपनाए गए धर्मनिरपेक्ष रुख को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ वर्तमान में जो तथ्यात्मक रूप से गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है उसने मेरे उस धर्मनिरपेक्ष रुख को गहरी चोट पहुंचाई है जिस पर मैं कायम हूं।’’

विवाद से हुई पीड़ा का जिक्र करते हुए चेरियन ने कहा कि इस दुष्प्रचार ने कई लोगों को परेशान किया है, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिनका वह सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपना बयान वापस लेते हैं।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा