खुशबू सुंदर को कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाया, सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफा पत्र में बताई ये वजह

खुशबू सुंदर को कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाया, सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफा पत्र में बताई ये वजह

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 05:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में कांग्रेस पार्टी की चर्चित चेहरा खुशबू सुंदर ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सोनिया गांधी को इस्तीफा सौंपने के बाद पार्टी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है। वहीं अब सुंदर के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई है।

Read More News: पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह बोले- मुरैना में ऐतिहासिक होगी कमलनाथ की चुनावी सभा, लोग कह रहे गद्दार नहीं, चाहिए खुद्दार

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद राजनीति में आई खुशबू सुंदर ने 2014 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थीं। वहीं अब खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘कुछ तत्व पार्टी के भीतर उच्च स्तर पर बैठे हैं, जिनका जमीनी हकीकत या सार्वजनिक मान्यता से कोई जुड़ाव नहीं है, वे आदेश दे रहे हैं।’

Read More News: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज मरवाही दौरे पर, 8 गांवों में करेंगे जनसम्पर्क

बता दें कि 2010 में खुशबू डीएमके में शामिल हुई थीं। तब राज्य में पार्टी सत्ता में थी। उस समय उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मैंने सही निर्णय लिया है। मुझे लोगों की सेवा करना बहुत पसंद है। मैं महिलाओं की भलाई के लिए काम करना चाहती हूं।’ वहीं राजनीति में आने से पहले उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

Read More News: महासमुंद में दो मासूम की कुएं में डूबने से मौत, खेलते समय हुआ हादसा