Govt increased price of sugarcane
नई दिल्लीः Kisan Samman Nidhi New Update देश के किसानों को दिवाली के मौके पर तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि किसानों के खाते में 17 अक्टूबर को राशि भेजी जाएगी। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक 10 करोड़ से अधिक किसानों को 16,000 करोड़ रुपये जारी किया जाएगा।
Kisan Samman Nidhi New Update बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देशभर के किसानों के एक साल में 6 रुपए देती है। इस योजना की राशि किसानों को तीन किश्त में दिया जाता है। अभी तक इस योजना की 11 किश्त जारी हो चुकी है। किसान अब 12वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। एक वित्तीय वर्ष में, पीएम किसान की किस्त तीन बार जमा की जाती है। पहली अप्रैल से जुलाई के बीच दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच व तीसरी 3 दिसंबर से मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है।
Read More : Sarkari job: प्रदेश में युवाओं के लिए खुशखबरी, लाखों पदों पर निकलने जा रहीं भर्तियां, निर्देश जारी
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।
2. इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा।
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा।
5. इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Read More : शिक्षक बनने का सबसे सुनहरा अवसर, 5994 पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें। इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलेगा। अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।