मप्र : अशोकनगर में किसान से 25 लाख रुपये की लूट

मप्र : अशोकनगर में किसान से 25 लाख रुपये की लूट

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:24 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:24 PM IST

अशोकनगर, 30 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में दिनदहाड़े 40 वर्षीय एक किसान से 25 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। तमोइया चक्क गांव के निवासी किसान लखविंदर से तीन बदमाशों ने आंखों में मिर्ची डालकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया।

पुलिस ने बताया कि लखविंदर अपने घर से 25 लाख रुपये लेकर रिश्तेदार को देने अशोकनगर आ रहा था। सुबह करीब 10 बजे तमोइया चक्क और मोहरी के बीच सड़क किनारे खड़े तीन बदमाशों ने उन्हें रोका। बातचीत के दौरान एक बदमाश ने अचानक उनकी आंखों में मिर्ची डाल दी, जबकि दूसरे ने पैसों से भरा बैग छीन लिया।

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने रामपुरा मोहल्ला निवासी अपने रिश्तेदार जज्जी से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें लौटाने के लिए 24 लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति को देने के लिए एक लाख रुपये दो अलग-अलग बैग में रखे थे। ये बैग तौलिए में लपेटकर बाइक के आगे रखे हुए थे।

लखविंदर ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद उन्हें मोबाइल फोन भूल जाने का अहसास हुआ, जिस पर वे बाइक मोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

घटना के बाद आंखों में जलन होने से लखविंदर काफी देर तक सड़क पर मदद के लिए चिल्लाते रहे। बाद में एक ग्रामीण ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान और देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से पानी में डाली हुई मिर्ची भी मिली है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) विवेक शर्मा ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, दिमो

रवि कांत