कोलकाता एनजीटी पीठ बच्चों के लिए विशेष खेल क्षेत्र बनाने वाला पहला संस्थान

Ads

कोलकाता एनजीटी पीठ बच्चों के लिए विशेष खेल क्षेत्र बनाने वाला पहला संस्थान

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 03:10 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 03:10 PM IST

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की पूर्वी क्षेत्रीय पीठ ने बुधवार को अपने परिसर में एक बाल खेल क्षेत्र का उद्घाटन किया, जिससे यह देश की सभी एनजीटी पीठों में इस तरह की सुविधा शुरू करने वाली पहली पीठ बन गई।

एक बयान के अनुसार, एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने विशेषज्ञ सदस्य ईश्वर सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस सुविधा का उद्घाटन किया।

बयान में कहा गया कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के कल्याण को बढ़ावा देना और समावेशी कार्यस्थल चलन को प्रोत्साहित करना है।

तीन से 10 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया यह खेल क्षेत्र सुरक्षित, स्वच्छ और बच्चों के खेलने-कूदने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है, जिसमें शैक्षणिक और मनोरंजक सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

बयान के अनुसार, यह परियोजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ‘पालना’ योजना के अनुरूप है और मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 के प्रावधानों का पालन करती है। इसके अलावा, यह कार्यरत महिलाओं के लिए उनके बच्चों की देखभाल सुविधाओं को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप भी है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा