कृष्णा करुणेश नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ नियुक्त

Ads

कृष्णा करुणेश नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ नियुक्त

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 03:53 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 03:53 PM IST

नोएडा, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह लोकेश एम. का स्थान लेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नोएडा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में इस नियुक्ति की पुष्टि की।

सेक्टर-150 में 16 जनवरी की रात 27-वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद उपजे विवाद के कुछ दिनों बाद 2011 बैच के आईएएस अधिकारी करुणेश ने पदभार संभाला है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने डेवलपर और प्राधिकरण की कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

घटना और उसके बाद हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर, आईएएस अधिकारी लोकेश एम. को 19 जनवरी को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ पद से हटा दिया गया था।

मूल रूप से बिहार के निवासी करुणेश, नयी नियुक्ति से पहले गोरखपुर के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इससे पूर्व वह गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सहित कई अहम प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार, वह हापुड़ और बलरामपुर के जिलाधिकारी के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश