T20 World Cup 2026 Update | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: T20 World Cup 2026 Update खेल जगत से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ऑफिशियल तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया है। अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उनकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है। आईसीसी ने चिट्ठी के जरिए इसकी जानकारी दी।
T20 World Cup 2026 Update आपको बता दें कि बांग्लादेश के बाहर होने के बाद आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप 2026 में स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। अब उनका मुकाबला इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के टीमों से होगा।
बता दें कि बांग्लादेश और आईसीसी के बीच पिछले तीन सप्ताह से इस मुद्दे पर खींचतान चल रही थी। बांग्लादेश अपनी ही बातों पर अड़ा हुआ था। उनका कहना था कि वह भारत में वर्ल्ड कप का मैच नहीं खेलेगा। लेकिन आईसीसी ने उनकी बात नहीं मानी और कहा था कि उसे भारत में ही मैच खेलने होंगे। आखिरकार आईसीसी बोर्ड की वोटिंग में 14-2 के बहुमत से भारत में बांग्लादेश के मैच कराने को मंजूरी दी गई। एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में खतरे का स्तर ‘कम से मध्यम’ बताया गया था।
दरअसल, हालही में आईपीएल में खिलाड़ियों की निलामी हुई थी। इसी दौरान केकेआर ने अपनी टीम में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को 9.20 करोड़ में खरीदा था। जिसके बाद लगातार इसका विरोध होता गया। आखिर में बीसीसीआई ने रहमान को आईपीएल से रिलीज कर दिया गया। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बांग्लादेश बोर्ड ने नाराजगी जताई। जिसके बाद वे वर्ल्ड कप को बहिष्कार करने की बात कही। इतना ही नहीं बीसीबी ने आईसीसी को एक चिट्ठी भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी कि वह भारत में मैच नहीं खेलेगा। उसने अपनी मैच के पाकिस्तान और श्रीलंका में कराने की मांग की। लेकिन आईसीसी ने उनकी बात नहीं मानी और कहा था कि उसे भारत में ही मैच खेलने होंगे।