कोलकाता पुस्तक मेले में एनएसई ने निवेशक जागरूकता स्टाल लगाया

Ads

कोलकाता पुस्तक मेले में एनएसई ने निवेशक जागरूकता स्टाल लगाया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 05:39 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 05:39 PM IST

कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने वित्तीय साक्षरता और सोच-समझकर निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपने संपर्क अभियान के तहत 49वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में एक निवेशक जागरूकता मंडप स्थापित किया है। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

यह मंडप विधाननगर के बोइमेला प्रांगण में 22 जनवरी से 14 दिनों तक खुला रहेगा। इस मंडप का उद्देश्य रुचिपूर्ण प्रदर्शनी, आमने-सामने की बातचीत, निवेशक जागरूकता कार्यशालाओं और शिकायत निवारण हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रतिभूति बाजार के बारे में निवेशकों की समझ को बढ़ाना है।

बयान में कहा गया कि आगंतुक ‘व्हील ऑफ फाइनेंशियल फ्रीडम’ और ‘एवरी मूव मैटर्स’ जैसे खेलों के साथ ही ऑनलाइन वित्तीय प्रश्नोत्तरी और धोखाधड़ी की पहचान करने वाले अभ्यासों में भाग ले सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में दिसंबर 2025 तक 73.5 लाख पंजीकृत निवेशक थे, जो एनएसई के कुल निवेशक आधार का 5.9 प्रतिशत है। इस लिहाज से राज्य देश में चौथे स्थान पर है। राज्य ने पिछले साल 9.9 लाख नए निवेशक जोड़े।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय