Police officers Leave Cancelled
मुंबई। Police officers Leave Cancelled : महाराष्ट्र में 20 नंवबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। उन्हें केवल चिकित्सा कारणों से एवं आपात स्थिति में छुट्टी मिल सकती है। इस आशय की अधिसूचना पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) छेरिंग दोरजी द्वारा जारी की गयी है। उन्हें विधानसभा चुनाव के वास्ते राज्य पुलिस समन्वय अधिकारी भी बनाया गया है। राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
आदेश में कहा गया है कि चुनाव की तैयारी तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर तब तक छुट्टियां नहीं दी जानी चाहिए जब तक कोई कर्मी/अधिकारी के लिए आपात स्थिति न हो। एक अधिकारी ने मंगलवार कहा कि पहले से चिकित्सा छुट्टी पर गये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को इस अधिसूचना से बाहर रखा गया है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर को है। इस कड़ी में 30 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, वहीं नाम वापसी के लिए 4 नवंबर आखिरी दिन होगा।