वामपंथी संगठनों ने केएमसी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला

वामपंथी संगठनों ने केएमसी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च निकाला

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) वामपंथी दलों से जुड़े युवा और छात्र संगठनों ने बृहस्पतिवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) तक मार्च निकाला और स्थानीय निकाय की रिक्तियां भरने तथा बंद पड़े निगम के स्कूलों को फिर से चालू करने की मांग की।

एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईवाईएल और एआईएसबी से जुड़े छात्रों और युवाओं ने कॉलेज चौराहे से मुख्यालय तक मार्च निकाला हालांकि, अवरोधक लगाकर पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।

डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा, ‘‘हमारी मांगें शिक्षा और रोजगार को लेकर हैं।’’

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दावा किया कि केएमसी द्वारा चलाए जाने वाले स्कूल बंद हो रहे हैं और ‘‘नगर निगम में 29,000 स्थाई पद रिक्त हैं।’’

मुखर्जी ने पुलिस पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया।

भाषा अर्पणा माधव

माधव