LIC shares cross Rs 1,000 for the first time
LIC Jeevan Utsav Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) की ओर से समय-समय पर बेहतरीन स्कीम लॉन्च की जाती है। इसी बीच कंपनी एक धमाकेदार स्कीम लेकर आई है, जिसमें लाइफ टाइम रिटर्न मिलने की बात कही गई है। इस आकर्षक पेंशन प्लान का नाम ‘LIC जीवन उत्सव’ है। इस प्लान की खास बात यह है कि सीमित समय तक प्रीमियम भरने के बाद आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसमें LIC की ओर से 10% का इनकम बेनिफिट भी दिया जाता है।
LIC ने इस योजना को 29 नवंबर 2023 को लॉन्च किया था। LIC जीवन उत्सव योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, मनी बैक लाइफ प्लान है, जिसमें बीमा राशि का 10% तक आय लाभ दिया जाएगा। यानी पॉलिसी मैच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक जीवन भर लाभ के रूप में बीमा राशि का 10% का लाभ उठा सकेगा। न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, अधिकतम राशि के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसमें बीमाकर्ता को आजीवन रिटर्न मिलता है और प्रीमियम भुगतान का समय पांच साल से सोलह साल तक सीमित होता है।
LIC की इस नई योजना के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष है। इसके लिए कम से कम पांच साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है। यानी आपको सीमित समय के लिए पॉलिसी का प्रीमियम भरना होगा। प्रीमियम पे टर्म के आधार कुछ वर्ष रुकने के बाद आपको पॉलिसी का फायदा मिलना शुरू होगा।
LIC जीवन उत्सव स्कीम में निवेशकों को 5.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जाएगा, जिससे यहा ब्याज डिलेड और क्युमुलेटिव फ्लेक्सी आय लाभ पर मिलेगा, तो वही इसमें लाभ यूं ही नहीं खत्म होते हैं, क्योंकि इसमें संचित बेनिफिट,मैच्योरिटी बेनिफिट,डेथ बेनिफिट और सर्वाइवल जैसे बड़े बेनिफिट जोड़े गए है।