देखिए मौत के बाद जिंदा हुए इन लोगों का अनुभव देखिए
देखिए मौत के बाद जिंदा हुए इन लोगों का अनुभव देखिए
Life After Death: अक्सर हमें ऐसी खबरें सुनने को मिलेती हैं कि मरने के कुछ समय बाद व्यक्ति फिर से जिंदा हो गया। वैसे कहते कि मरने के बाद कभी कोई वापिस नहीं आता. हां, वे लोग जो असमय मृत्यु के शिकार बने, उनकी रूह जरूर इंसानी दुनिया को छोड़कर जाने में हिचकिचाती है. खैर, आज हम आपसे कुछ ऐसे लोगों का अनुभव साझा कर रहे हैं जो मृत्यु के कुछ घंटों बाद जीवित हो उठे! मृत्यु के समय गम में डूबे परिवार के लिए ये लम्हा कैसा रहा होगा ये भी आपको बताएंगे! तो शुरुआत करते हैं हालही में हुई ऐसी ही एक घटना से।

ये घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अतरौली में किरथल गांव की है। यहां के एक निवासी रामकिशोर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. अचानक हुआ ये हादसा परिवार के लिए किसी गहर शोक से कम नहीं था. परिवार गहरे शोक में था और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सब देखते रह गए! अचानक मृतक के शरीर में हलचल हुई. इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, रामकिशोर जो की अर्थी पर लेटे हुए थे उठकर बैठ गए और कहा कि अब वह एकदम ठीक हैं! गलती से मुझे ले गए थे, अब वापस भेज दिया.

दूसरी घटना फिलिपिंस की है यहां एक तीन साल की बच्ची अपने जोकॉफिन में जिन्दा मिली. बच्ची के मृत्यु के बाद पूरा परिवार शोकाकुल था और इसी दौरान लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जो चौंकाने वाला था, जैसे ही परिवारवालों ने मृत बच्ची की वस्तुओं को कॉफिन में रखने के लिए कॉफिस का ढक्कन खोला, बच्ची के शरीर को हिलता देख एक बार तो परिवारवालों को विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में फटाफट बच्ची को बाहर निकालकर पानी पिलाया गया. अस्पताल में कुछ दिन रहने के बाद वह लड़की अपने परिवार के पास वापिस लौट आई!

ये घटना चीन की है, जहां 95 वर्ष की एक ली ज्यूफेंग ने 6 दिन बाद अपने कॉफिन से बाहर निकलकर अपने परिवार और पड़ोसियों चौंका दिया था! खबर गया था कि सिर पर गहरी चोट आने की वजह से ली की मौत हो गई थी और उनके शव को पड़ोसी के घर एक कॉफिन में डालकर रखा गया था लेकिन अचानक वह जिन्दा हो उठी. ली को जिंदा देख सेग संबंधियों को समझ नहीं आया कि वो इस चमत्कार को कैसे देखें!

2012 में केल्विन सैंटोस नाम एक मासूम की निमोनिया से मौत हो गई पर जिस समय उसे दफनाया जा रहा था उसी बच्चा उठा और पानी का गिलास मांगने लगा. दुख में डूबे परिवार वालों ने खुशी-खुशी पानी पिलाया और घरवालों की ये खुशी ज्यादा देर नहीं रह पाई क्योंकि पानी पीने के कुछ समय बाद बच्चा मौत के सन्नाटे में खो गया.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



