नए साल पर आम लोगों को राहत, एलपीजी सिलेंडर 120 रूपए सस्ता

नए साल पर आम लोगों को राहत, एलपीजी सिलेंडर 120 रूपए सस्ता

  •  
  • Publish Date - January 1, 2019 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नई दिल्ली।  नए साल पर केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटाकर आम लोगों को राहत पहुंचाई है। सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 5.91 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई। एक महीने में इसकी कीमत में यह लगातार दूसरी कटौती है। देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (IOC) ने कहा कि 14.2 किलोग्राम के सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलेंडर की कीमत सोमवार आधी रात से दिल्ली में 494.99 रुपये होगी, जो अब तक 500.90 रुपये थी।

पढ़ें-नए साल ने न्यूजीलैंड में दी सबसे पहले दस्तक, आतिशबाजी के बीच लोगों ने 

LPG सिलेंडर लगातार दूसरी बार सस्ता हुआ है। इससे पहले 1 दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 6.52 रुपये कम हो गई थी। जून से लगातार छह महीनों तक रेट बढ़ने के बाद गिरावट दर्ज की गई थी।

पढ़ें-1984 सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार ने किया सरेंडर, भेजे गए मंडोली जेल

आईओसी ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले या बाजार दर पर मिलने वाले LPG सिलेंडर की कीमत 120.50 रुपये कम हो गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती की वजह से सिलेंडर सस्ता हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 689 रुपये होगी। 1 दिसंबर को बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 133 रुपये सस्ता हुआ था।