नासिक (महाराष्ट्र), चार अक्टूबर (भाषा) नासिक के देवलाली स्थित सैन्य इलाके की तस्वीरें लेने और उन्हें पाकिस्तान के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजने के आरोप में 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल ने भी सराहा, पूरी …
नासिक जिले के देवलाली में स्कूल ऑफ आर्टिलरी, तोपखाना केंद्र और कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (सीएटीएस) जैसे रक्षा प्रतिष्ठान हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संजीव कुमार को शुक्रवार को कुछ सैनिकों ने तब पकड़ लिया था, जब वह देवलाली कैंप में सैन्य अस्पताल इलाके की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन पर ले रहा था। इस इलाके में तस्वीरें लेने या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है।
पढ़ें- श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लि. ने दी एम्बुलेंस,फायर.
अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उन्हें जांच के दौरान पता चला कि उस व्यक्ति ने तस्वीरें कथित तौर पर पाकिस्तान के एक वॉट्ऐप ग्रुप पर भेजी हैं।
शनिवार शाम उसे देवलाली कैंप पुलिस को सौंप दिया गया।
पढ़ें- 5 लाख के इनामी नक्सली की तबीयत बिगड़ने से मौत, कई द…
पुलिस ने बताया कि सेना के एक अधिकारी द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और सरकारी गोपनीयता कानून के प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले का रहने वाला है और यहां पर देवलाली कैंप रेलवे स्टेशन के निकट झुग्गी बस्ती में रहता है। वह सेना के इलाके में एक निर्माण स्थल पर मजदूरी करता है।