नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में एक व्यक्ति को अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सुमित (22) ने सोमवार सुबह बांकनेर गांव के बाजार में उत्तम का चाकू लेकर पीछा किया। पुलिस ने घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि सुमित ने उत्तम की गर्दन और चेहरे पर चाकू से कई बार वार किये।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज करके उसे सोमवार रात मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार सुमित ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविवार रात को जब वे अन्य दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे तो उसकी (आरोपी) उत्तम के साथ बहस हो गई थी।
पुलिस के अनुसार सुमित ने बताया कि बहस के दौरान उत्तम ने उस पर शराब की बोतल फेंकी और बदला लेने के लिए उसने एक चाकू खरीदा और उत्तम की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।
भाषा शुभम अमित
अमित