संसद मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

संसद मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 10:34 AM IST

नई दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) नयी दिल्ली के संसद मार्ग इलाके में सोमवार सुबह एक एसयूवी ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। मृतक की पहचान लगभग 25 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दीपक घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

भाषा सिम्मी गोला

गोला