इंफाल, 21 जनवरी (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बुधवार को राज्य की प्रगति और विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अटूट समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त किया।
मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस पर मोदी द्वारा वहां के लोगों को दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोक भवन इंफाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य की समृद्ध विरासत और मजबूती का सम्मान करते हुए, विकास, समावेशी विकास और राज्य के लोगों के लिए बेहतर अवसरों पर केंद्र के निरंतर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया है।
लोक भवन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘मणिपुर की जनता राज्य की प्रगति और विकास के प्रति प्रधानमंत्री के अटूट समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करती है।’
अपने संदेश में मोदी ने कहा कि मणिपुर के लोग अपने समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से भारत की प्रगति को समृद्ध कर रहे हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य आने वाले समय में विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं देने के लिए मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मणिपुर राज्य स्थापना दिवस पर उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। मणिपुर के जुझारू लोग, उसकी समृद्ध संस्कृति और खेल भावना राष्ट्र को प्रेरित करते रहेंगे क्योंकि राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।’
भाषा तान्या नरेश
नरेश