मनोज तिवारी ने विपक्षी सांसदों को कहा नामर्द.. परिसर में प्रदर्शन कर रहे I.N.D.I.A. के नेताओं को बताया बेशर्म..

  •  
  • Publish Date - July 24, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - July 24, 2023 / 04:57 PM IST

Manoj Tiwari ne Opposition ko Kaha Namard

नई दिल्ली: मणिपुर की घटना को लेकर सड़क से संसद तक घमासान मचा है। खासकर संसद के भीतर सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच मणिपुर की घटना पर चर्चा को लेकर जबरदस्त रार छिड़ा हुआ है। (Manoj Tiwari ne Opposition ko Kaha Namard) संसद ठप्प हैं और विपक्षी दल के सांसद एकजुट होकर लगातार मोदी सरकार के खिलाफ नारबाजी कर रहे हैं। वही आज आप के राज्यसभा सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

इन सबके बीच भाजपा के सांसद मनोज तिवारी की बदजुबानी भी सामने आई हैं। मिडिया से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्षी दल के सांसदों को नामर्द तक कह दिया। वे इस बात से बेहद नाराज थे कि विपक्ष मणिपुर पर चर्चा करने के बजाए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं।

टीवी चैनल से हुई बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि वे न सिर्फ मणिपुर कि घटना पर चर्चा के लिए तैयार हैं बल्कि झारखंड, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुई घटनाओ पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने राजस्थान में एक नेता के बयान को कोट करते हुए कहा कि वह बलात्कार के मामलो पर कहा जाता हैं कि मर्द रेप करते हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी, Manoj Tiwari ne Opposition ko Kaha Namard() प्रियंका गाँधी कहा हैं? मनोज तिवारी ने कहा कि वह इन नामर्दो को चुनौती देते हैं कि संसद के भीतर चर्चा करें।

सनी लियोन का नया वीडियो हुआ वायरल, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख आप भी हो जाएंगे मदहोश

गौरतलब हैं कि पिछले दिनों महिलाओं को नग्न घुमाने और फिर उनके बलात्कार से जुड़ा वीडियों मणिपुर से वायरल हुआ था। इस वीडियों के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया था। यह पूरा मुद्दा इतना गंभीर था कि खुद प्रधानमंत्री ने सामने आकर इस पूरे मामले पर बयान दिया था। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील किया था कि इस तरह कि घटनाओं को रोका जाएँ और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएँ। इसी के बाद अब जब संसद का सत्र शुरू होता तो विपक्ष लगातार मणिपुर के मामले पर संसद में मोदी सरकार का विरोध कर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें