बेंगलुरु में नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण की दुकान से 184 ग्राम सोना लूटा

बेंगलुरु में नकाबपोश बदमाशों ने आभूषण की दुकान से 184 ग्राम सोना लूटा

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 02:05 PM IST

बेंगलुरु, 26 जुलाई (भाषा) बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में तीन नकाबपोश बदमाश आभूषण की एक दुकान में घुस गए और चाकू के बल पर 184 ग्राम सोना लूट लिया। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 24 जुलाई की रात को नेलमंगला में उस समय हुई, जब दुकान बंद होने वाली थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, हथियार का प्रयोग केवल कर्मचारियों को डराने के लिए किया। अधिकारी ने बताया कि बदमाश गहने लूटने के बाद एक कार में बैठकर फरार हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हमने संदिग्धों की पहचान करने और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है।’’

भाषा अमित

अमित