बेंगलुरु, 27 अप्रैल (भाषा) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रविवार को कहा कि कल रात यहां उसके विमानन प्रभाग की ‘प्रोसेस शॉप’ में मामूली आग लग गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एचएएल के अग्निशमन सेवा कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया।
कंपनी ने कहा कि किसी के घायल होने या किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
एचएएल ने कहा कि विमानन प्रभाग की उत्पादन गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप