औरंगाबाद। एक तेरह साल के लड़के का जिन्दा हार्ट औरंगाबाद से मुंबई लाया गया और वो भी सिर्फ एक घंटे 34 मिनट केअंतराल में। ये सोचने की बात है, लेकिन ऐसा हुआ है अस्पताल की तत्परता और शासन के सहयोग से।
ये भी पढ़ें –इंद्र देवता को प्रसन्न करने मेढ़क -मेंढकी की रचाई शादी
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक एक 13 साल के लड़के की जान एक्सीडेंट से चली गयी थी। और इस दौरान औरंगाबाद के एमजीएम अस्पताल में उसके जिन्दा हार्ट को संरक्षित किया गया था। अब समस्या ये थी की औरंगाबाद से मुंबई का सफर 323 किलोमीटर था। इसके लिए अस्पताल ने औरंगाबाद हवाई अड्डे से संपर्क किया और फिर शुरू हुआ दिल से दिल का रास्ता।
ये भी पढ़ें –द बैंग टूर में जैकलिन ने लगाया सलमान के साथ ठुमके
सबसे पहले अस्पताल से औरंगाबाद हवाई अड्डे के लिए हार्ट 1:50 बजे निकाला गया था।पूरे रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील किया गया जिसके चलते हार्ट 1:54 बजे हवाई अड्डे पर पहुंच गया था। उसके बाद एक चार्टर्ड फ्लाइट से 3 बजकर 5 मिनट पर हार्ट मुंबई हवाई अड्डे लाया गया। और महज 19 मिनट के समय में हार्ट फोर्टिस अस्पताल पंहुचा दिया गया।
इस दौरान बच्ची के ऑपरेशन की पूरी तैयारी हो चुकि थी. अतः ऑपरेशन पूरा हुआ और फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जालना की रहने वाली बच्ची का ऑपरेशन सफल रहा और उसे डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।
वेब डेस्क IBC24