आइजोल, चार दिसंबर (भाषा) मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलक और सैहा विधानसभा क्षेत्रों पर जीत हासिल कर ली। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
आयोग ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार के. ह्राह्मो ने पलक विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)के नेता के. टी. रोखाव को 1,241 वोटों से हरा दिया। ह्राह्मो को 6,064 वोट मिले जबकि रोखाव को 4,823 मत मिले।
निर्वाचन आयोग ने बताया कि पलक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आई.पी. जूनियर को 3,729 मत मिले, जबकि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार के रॉबिन्सन को 1,378 वोट मिले।
इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार के. बेइछुआ ने सैहा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं एमएनएफ के नेता एच. सी. लालमलसावमा जसाई को 616 मतों से हरा दिया।
बेइछुआ को 6,740 मत मिले, जबकि जसाई को 6,124 वोट मिले। कांग्रेस के एन. चखाई को 3,607 और जेडपीएम उम्मीदवार के. एच. बेथी को 2,219 वोट मिले।
भाजपा ने 2018 में मिजोरम विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती थी।
राज्य में मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश