मोदी सरकार के सुधारों से अक्षमता और भ्रष्टाचार का उन्मूलन हुआ : उप राष्ट्रपति

मोदी सरकार के सुधारों से अक्षमता और भ्रष्टाचार का उन्मूलन हुआ : उप राष्ट्रपति

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 08:44 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा)उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पिछले एक दशक से किए जा रहे सुधार न केवल नीतिगत पहल हैं, बल्कि दशकों पुरानी अक्षमताओं और भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए उठाए गए साहसिक कदम हैं।

उप राष्ट्रपति ने यहां एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की परिकल्पना दक्षता और अनुशासन के एक कारगर मॉडल में विकसित हुई है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राधाकृष्णन ने कहा कि ये सुधार केवल नीतिगत पहल नहीं हैं, बल्कि दशकों पुरानी अक्षमताओं और भ्रष्टाचार को खत्म करने के उद्देश्य से उठाए गए साहसिक कदम हैं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि भारत नीतिगत गतिरोध से उद्देश्यपूर्ण शासन की ओर, गरीबी की मानसिकता से समृद्धि के मिशन की ओर और निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े।

राज्यसभा सदस्य सिकंदर कुमार ने ‘मोदी युग में भारत का आर्थिक सशक्तिकरण’ नामक पुस्तक लिखी है।

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश