वर्ष 2019 में पोस्टिंग के दो साल के भीतर ही 20,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया

वर्ष 2019 में पोस्टिंग के दो साल के भीतर ही 20,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

(किशोर द्विवेदी)

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में वर्ष 2019 में पोस्टिंग के दो साल के भीतर ही 20,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिनमें से 70 फीसदी से अधिक एसएचओ स्तर के अधिकारी शामिल रहे। आधिकारिक डेटा में यह जानकारी सामने आई है।

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) ने पुलिस संगठनों पर एक जनवरी 2020 तक अद्यतन अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा, वर्ष 2019 के दौरान 20,637 पुलिस अधिकारियों के तबादले उनकी ‘फील्ड पोस्टिंग’ के दो साल के भीतर ही किए गए।

इस सूची में एसएचओ, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और पुलिस आयुक्त शामिल रहे।

ब्यूरो के आंकडों के मुताबिक, 12 पुलिस आयुक्तों के तबादले उनकी पोस्टिंग के एक साल के भीतर ही किए गए जबकि 12 अन्य का उनकी पोस्टिंग के एक से दो साल के भीतर ही तबादला किया गया। इस तरह के सर्वाधिक छह तबादले तमिलनाडु में हुए।

इसके मुताबिक, 8,540 एसएचओ के तबादले उनकी पोस्टिंग के एक साल के भीतर किए गए जबकि 6,375 अन्य के उनकी पोस्टिंग के दो साल के भीतर ही तबादले कर दिये गये।

केंद्रीय ग‍ृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत ब्यूरो के मुताबिक, इस अवधि में सबसे अधिक मध्य प्रदेश में 4,209 एसएचओ का तबादला किया गया।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप