प्रयागराज के बाद अब सीकर में पति-पत्नी और मासूम बेटे की हत्या! वारदात से इलाके में सनसनी

most crime district in rajasthan: दो साल का बच्चा समेत एक ही परिवार के तीन लोग अपने घर में मृत पाए गए

  •  
  • Publish Date - April 17, 2022 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जयपुर,  most crime district in rajasthan :  राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में शनिवार रात को दो साल का बच्चा समेत एक ही परिवार के तीन लोग अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बेटियों को मिलेगी बढ़ी हुई सहायता राशि और बेहतर व्यवस्था

पुलिस ने बताया कि गांवडी गांव के कुम्हारों की ढाणी (बस्ती) में संपत कुम्हार के पड़ोसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संपत कुम्हार (28) को फंदे से लटका पाया। वहीं, उसकी पत्नी पूजा (24) और दो वर्षीय बेटा चूनू पलंग पर बेहोश मिला।

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिष को दिखाया हाथ, नरोत्तम मिश्रा बोले- जहां-जहां दिखाया हाथ, वहां से कांग्रेस साफ

most crime district in rajasthan :  पुलिस ने बताया, ‘‘तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

यह भी पढ़ें:  आज से शुरू हुई RSS के सहयोगी संगठन प्रज्ञा प्रवाह की ‘हिंदुत्व का वैश्विक पुनरुत्थान’ विषय पर चिंतन बैठक

पुलिस ने बताया कि संपत मुम्बई में मजदूरी का काम करता था। वह होली पर अपने घर आया था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला और बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, पांच स्टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला