PM Modi in Parliament. Image Source- IBC24
नई दिल्लीः PM Modi in Parliament: पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑरपेशन सिंदूर को लेकर चल रही चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने विपक्ष के उन सवालों का जवाब दिया, जिसके जरिए वे लगातार सरकार को घेर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस सांसद प्रणिति शिंदे के बयान पर पलटवार करते हुए मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें यह कहलवाने के लिए मजबूर किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर एक ‘तमाशा’ था। यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है…”
PM Modi in Parliament: दरअसल, कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए यह गहरा दुख है और यह गुस्सा इस सरकार के प्रति है, जो अब तक पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने या कोई सुराग देने में विफल रही है। यह नाम सुनने में देशभक्ति का लगता है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का ‘एक तमाशा’ मात्र था। कोई नहीं बता रहा कि इस ऑपरेशन में आखिर हासिल क्या हुआ। देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर को एक सफल मिशन से ज्यादा एक मीडिया शो करार दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि एक और आंकड़ा बताना चाहता हूं पूरा देश गर्व से भर जाएगा। कुछ लोगों का क्या होगा पता नहीं। पाकिस्तान ने 1000 मिसाइलों से हमला किया। ये अगर गिरती तो बहुत तबाही मच जाती, लेकिन एयर डिफेंस ने ये मिसाइलें आसमान में ही चूर-चूर कर दीं। हर देशवासी को गर्व है। लेकिन जैसे कांग्रेस इंतजार कर रही थी कि अब मोदी कहीं तो फंसेगा, मरेगा। आदमपुर को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की। अगले ही दिन मैं आदमपुर एयरबेस गया और उनका झूठ सामने ला दिया। छोटी पार्टियां जो बोलती हैं, उनका समझ में आता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को शासन की पूरी समझ है। देश की बड़ी पार्टी है। देश का विदेश मंत्रालय, गृहमंत्री, रक्षामंत्री कुछ बोले, उस पर विश्वास नहीं। जब उनको व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं तो शक होता है कि क्या हालत हो गई है इनकी।
#WATCH | On Congress MP Praniti Shinde’s now-expunged remark in Lok Sabha yesterday, PM Modi says, “…She was made to say that Operation Sindoor was a ‘tamasha’. This is like putting acid (on the wounds) of the 26 people killed by terrorists…” https://t.co/p019edyMwD pic.twitter.com/zN6YX59pwe
— ANI (@ANI) July 29, 2025