Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Rape Case/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म वाले दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांधा से गिरफ्तार किया है। नाबालिग को मई माह में पुलिस ने बरामद कर लिया था। बालिका ने कोर्ट में 164 के बयान में बताया था कि आरोपी ने उसे बांदा में एक घर में बंधक बनाकर रखा और हर दिन उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद से पुलिस आरोपी और उसकी मदद करने वाले मुंह बोले मामा की तलाश में लगी हुई थी। वही पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।
Read More : निकिता निकली नाजिया! युवक से धर्म छुपाकर की शादी, असली पहचान सामने आते ही युवती फरार, अब थाने पहुंचा पीड़ित
Gwalior Rape Case: दअरसल उटीला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार ईंट भट्टा पर काम करता है। इसी ईंट भट्टा पर एक आनंद सिंह परिहार निवासी देव खेर पऊहार बांदा यूपी भी काम करता था। 01 मई 2025 को जब ईंट भट्टा पर काम करने के बाद परिवार वापस लौटा तो घर पर उनकी नाबालिग बेटी नहीं थी। 16 साल की किशोरी जब घर पर नहीं मिली तो मां-पिता ने रिश्तेदारों से लेकर बेटी की सहेलियों के घर तक पता किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन हताश होकर उटीला थाना पहुंचे और शिकायत की।
Gwalior Rape Case: जब पुलिस ने नाबालिग की तलाश में छानबीन की तो पता लगा कि जिस दिन से नाबालिग लापता है उसी दिन से ईंट भट्टा पर काम करने वाला आनंद सिंह परिहार भी लापता है। इस पर पुलिस ने आनंद की तलाश की और बांदा पहुंची तो वह तो हाथ नहीं आया। लेकिन नाबालिग को पुलिस ने एक घर से बरामद कर लिया था। जब बांदा से बरामद नाबालिग के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराए गए तो नाबालिग ने कोर्ट में आनंद परिहार पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की बताई थी। एक बार नहीं कई बार ऐसा उसके साथ किया गया था।
Read More : अब खुले में छोड़ी गाय तो लगेगा 500 रुपए का जुर्माना, कलेक्टर का सख्त आदेश, इस वजह से उठाया गया बड़ा कदम
Gwalior Rape Case: इस काम में आनंद परिहार के मुंह बोले मामा ने गुड्डू वर्मा ने भी नाबालिग को धमकाया था। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया था। तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तभी पुलिस को आरोपियों के प्रयागराज में होने की सूचना मिली तो पुलिस की टीम प्रयागराज पहुंची वहां से आरोपी बांदा पहुंच गया था। पुलिस ने बांदा में घेराबंदी कर आनंद सिंह परिहार और उसके मुंहबोले मामा गुड्डू वर्मा बदौसा बांदा यूपी को गिरफ्तार कर कल ग्वालियर ले आई। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।