संसद परिसर में स्मार्ट चश्मे, स्मार्ट पेन और स्मार्ट घड़ियों का उपयोग न करें सांसद: लोकसभा सचिवालय

संसद परिसर में स्मार्ट चश्मे, स्मार्ट पेन और स्मार्ट घड़ियों का उपयोग न करें सांसद: लोकसभा सचिवालय

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) लोकसभा सचिवालय ने सांसदों से संसद परिसर में स्मार्ट चश्मे, स्मार्ट पेन और स्मार्ट घड़ियों जैसे डिजिटल उपकरणों का उपयोग नहीं करने का बुधवार को आग्रह किया क्योंकि इससे उनकी गोपनीयता से समझौता हो सकता है और ‘संसदीय विशेषाधिकार’ का उल्लंघन भी हो सकता है।

लोकसभा के एक बुलेटिन ने संसद सदस्यों को इस बारे में याद दिलाया कि स्मार्ट चश्मे, पेन कैमरा और स्मार्ट घड़ियां जैसे उन्नत उपकरण अब देश में व्यापक रूप से उपलब्ध हैं।

इसमें आगाह किया गया है कि इनमें से कुछ उपकरणों का उपयोग ‘सदस्यों की गोपनीयता से समझौता करने और संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन’ करने के लिए किया जा सकता है।

बुलेटिन में कहा गया है, ‘सदस्यों से अनुरोध है कि वे किसी भी तरह से ऐसे उपकरणों का उपयोग करने से बचें जो संसद भवन के किसी भी हिस्से में सदस्यों की सुरक्षा, विशेषाधिकार और गोपनीयता से समझौता कर सकते हैं।’

भाषा हक नोमान

नोमान