good News for Muslim employees

रोजा रखने वाले मुस्लिम कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, समय से पहले मिल जाएगी छुट्टी और.. देखें एनडीएमसी का आदेश

good News for Muslim employees : रोजा रखने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को शाम साढ़े चार बजे कार्यालय से जाने की अनुमति: एनडीएमसी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 6, 2022/12:39 am IST

नयी दिल्ली। good News for Muslim employees : नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि रमजान के महीने में रोजा रखने वाले उसके सभी मुस्लिम कर्मचारी शाम साढ़े चार बजे कार्यालय से जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बरकरार रहेगी Sachin Birla की विधायकी, विधानसभा स्पीकर ने खारिज की कांग्रेस की याचिका

बहरहाल, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने इस कदम का विरोध किया। नगर निकाय ने कहा कि यह आदेश तीन अप्रैल से दो मई, 2022 तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें:  सायबर दूल्हे से सावधान! अनजान लोगों से दोस्ती करने से तौबा ही करें, क्योंकि हर एक दोस्त जरूरी और भरोसेमंद नहीं

good News for Muslim employees :  एनडीएमसी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति लेकर एनडीएमसी के रोजा रखने वाले सभी मुस्लिम कर्मचारियों को ‘रमजान’ के महीने में शाम साढ़े चार बजे अपने कार्यालय छोड़ने की अनुमति है।’

यह भी पढ़ें: Congress में Jyotiraditya Scindia का विकल्प कौन…ग्वालियर-चंबल में कौन होगा कांग्रेस का चेहरा?

 
Flowers