नगालैंड में व्यापारिक संगठन ने 24 अप्रैल से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की

नगालैंड में व्यापारिक संगठन ने 24 अप्रैल से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 08:41 PM IST

दीमापुर (नागालैंड), 22 अप्रैल (भाषा) नगालैंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सीएनसीसीआई) ने मांगें पूरी करने में राज्य सरकार के ‘विफल’ रहने के बाद 24 अप्रैल से पूरे राज्य में ‘अनिश्चितकालीन स्वैच्छिक बंद’ की घोषणा की।

सीएनसीसीआई ने एक बयान में कहा कि बंद में बैंकिंग संस्थान भी शामिल होंगे।

शहरी स्थानीय निकायों में ‘जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के प्रतिनिधियों को नामित करने में राज्य सरकार द्वारा कथित सौतेले व्यवहार के मद्देनजर “बंद” का फैसला लिया गया।

सीएनसीसीआई ने कहा कि बंद स्वैच्छिक है और सभी जिला चैंबरों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि विरोध शांतिपूर्ण हो।

बंद अवधि के दौरान, अस्पताल, पेट्रोल पंप, शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।

बंद के दूसरे चरण का फैसला 25 अप्रैल को होने वाली सीएनसीसीआई की कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा।

भाषा जोहेब माधव

माधव