हिमाचल के सिरमौर में भूस्खलन के बाद नाहन कुम्हारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

हिमाचल के सिरमौर में भूस्खलन के बाद नाहन कुम्हारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

  •  
  • Publish Date - August 3, 2021 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

शिमला, तीन अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मंगलवार को हुये भूस्खलन के बाद नाहन-कुम्हारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है । प्रदेश के एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि यह भूस्खलन लड्डू के निकट हुया , जिसके बाद नाहन कुम्हारहट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 907-ए अवरुद्ध हो गया । उन्होंने बताया कि भूस्खलन की यह घटना दोपहर करीब एक बजे हुयी ।

उन्होंने बताया कि सड़क पर यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश