नवनीत राणा की मुख्यमंत्री ठाकरे को खुली चुनौती, बोलीं- मेरे खिलाफ लड़कर दिखाए चुनाव..

हनुमान चालीसा विवाद के चलते 13 दिन जेल में रहने वाली सांसद नवनीत राणा को रविवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

  •  
  • Publish Date - May 8, 2022 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद के चलते 13 दिन जेल में रहने वाली सांसद नवनीत राणा को रविवार को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल से बाहर आते ही सांसद राणा ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मैं 14 दिन तो क्या 14 साल भी जेल में रह सकती हूं। नवनीत राणा जब अस्पताल से बाहर निकली तो उनके हाथ में हनुमान चालीसा थी।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: नाबालिग छात्रा को अपनी बाइक में स्कूल ले जा रहा था शिक्षक, रास्ते में डोल गई नियत फिर… 

सीएम उद्धव ठाकरे को दी चुनौती

उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को चूनौती देते हुए कहा कि वे पुरे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़े, मैं उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले निगम चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैं जनता के बीच जाउंगी। नवनीत राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता उद्धव ठाकरे को बताएगी कि हनुमान का नाम और राम का नाम लेने वालों को परेशान करने का परिणाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट के आदेश का सम्मान करती हूं, लेकिन मेरे खिलाफ सरकार ने जो अत्याचार किया है, उसके खिलाफ मैं आवाज उठाउंगी।

यह भी पढ़े : कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने थामा BJP का हाथ, उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी नहीं माने प्रमोद माधवराज 

हमने लिया है लड़ने का संकल्प : नवनीत राणा

अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री हम पर दबाव बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन हमने लड़ने का संकल्प लिया है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते उद्धव ठाकरे को लोगों से मिलना चाहिए, राज्य का दौरा करना चाहिए, जिला मंत्रालय आना चाहिए। सीएम यह सब काम कभी नहीं करते। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री है या नहीं यह आज तक समझ नहीं आया। सभी समस्याओं की रिपोर्ट हम कुछ दिनों में दिल्ली में देंगे।

यह भी पढ़े : देश में कोरोना ने ​बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए इतने नए केस, 20,635 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या 

मेडिकल चेकअप के बाद करवाया गया था एडमिट

बता दें कि सांसद नवनीत राणा को 4 मई को कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से रिहा होने के बाद सांसद को मेडिकल चेकउप के लिए लीलावती अस्पताल ले जाय गया, जहां चेकउप के बाद उन्हें एडमिट करवाया गया था। नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने बाइकुला जेल के सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर बताया था कि नवनीत राणा spondylosis से जूझ रही है, उन्हें उचित इलाज नहीं मिल रहा है ना ही सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

यह भी पढ़े : 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, कई राज्यों में अलर्ट 

इस वजह से हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल सांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। 13 दिन जेल में रहने के बाद 4 मई को राणा दंपत्ति को जमानत मिली थी और 5 मई को नवनीत और उनके पति जेल से रिहा हुए थे।