UP Bareilly News/ Image Credit: IBC24 File Photo
राउरकेला: Rourkela News: ओडिशा के राउरकेला से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। दरअसल, नक्सलियों ने राउलकेला में डेढ़ टन विस्फोटक से भरे ट्रक को लूट लिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही ओडिशा और झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
बताया जा रहा है कि, विस्फोटक से भरा ट्रक राउरकेला के केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने ट्रक रोककर उसके चालक को बंधक बना लिया और ट्रक को जबरदस्ती सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए। फ़िलहाल पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर है और ट्रक की तलाश में जुट गई है।
Rourkela News: आपको बता दें कि, भारत के कई राज्यों में नक्सलवाद एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। इन राज्यों में विशेष रूप से छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, और महाराष्ट्र शामिल है। वहीं पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन में सफलता हासिल की है। सुरक्षाबल के जवानों ने कई बड़े नक्सली कमांडरों को मौत की नीद सुला दिया है तो कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
Rourkela News: वहीं, हाल ही में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 21 मई को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु को जवानों ने मार गिराया था। बसवराजु पर कुल मिलाकर 10 करोड़ का इनाम था। हालांकि, माडवी हिडमा जैसे कई अन्य खूंखार नक्सली अभी भी फरार हैं और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं।