Drugs Case: आर्यन के खिलाफ नहीं मिलें सबूत, NCB ने दिया क्लीन चीट
NCB gave clean chit to Aryan Khan on Drugs Case : Drugs Case: आर्यन के खिलाफ नहीं मिलें सबूत, NCB ने दिया क्लीन चीट.....
Aryan Khan Drugs Case
Aryan Khan Drugs Case : मुंबई। आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने शुक्रवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में क्लीन चिट दे दी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें पिछले साल आर्यन खान समेत 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें दो के अलावा सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
Read More : राज्य सरकार का महिला कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस काम के लिए मिलेगा 3 महीने का अवकाश
एनसीबी ने कहा कि, “एक इनपुट के आधार पर, एनसीबी मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, और नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया में इंटरसेप्ट किया था। क्रूज। आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए।”
Cruise drug bust case | All the accused persons were found in possession of Narcotics except Aryan and Mohak, reads a statement of Sanjay Kumar Singh, DDG (Operations), NCB
— ANI (@ANI) May 27, 2022
बता दें आर्यन खान को इस मामले में एनसीबी ने पिछले साल 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी को आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले।

Facebook



