एनडीआरएफ आपदाओं के दौरान राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ है: अमित शाह

एनडीआरएफ आपदाओं के दौरान राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ है: अमित शाह

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 09:52 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 09:52 AM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ‘आपदाओं के दौरान राष्ट्र के भरोसे का स्तंभ’ बन गया है।

शाह ने बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपदाओं से निपटने में सक्षम भारत के निर्माण के मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के माध्यम से एनडीआरएफ आज आपदाओं के दौरान राष्ट्र के विश्वास का स्तंभ बन गया है। उन शहीदों को सलाम, जिन्होंने दूसरों की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया।’’

भाषा यासिर वैभव

वैभव