NDRF बनी मसीहा! नदी के तेज बहाव के बीच बह रहा था युवक, NDRF के जवान ने कूद कर बचाई जान, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

Haridwar Viral Video: NDRF बनी मसीहा! नदी के तेज बहाव के बीच बह रहा था युवक, NDRF के जवान ने कूद कर बचाई जान, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे भावुक

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 05:39 PM IST

Haridwar Viral Video | Photo Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • हरिद्वार में मां गंगा की तेज धारा में बह रहा था युवक
  • NDRF जवान की तत्परता और साहस से बड़ा हादसा टला
  • वीडियो हो रहा वायरल

हरिद्वार: Haridwar Viral Video शुक्रवार 11 जुलाई से सावन का पावन पर्व शुरू हो चुका है। सावन में ​हरिद्वार में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भारी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक युवक मां गंगा की तेज धारा में बह रहा था। जिसे अब NDRF की टीम ने बचा ली है।

Read More: IMD Alert Heavy Rainfall: आने वाले 2 दिनों में बौरायेगा बादल!.. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट.. आप भी देख लें ‘चेतावनी’..

Haridwar Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। दरअसल, यहां एक युवक मां गंगा नदी में नहाने के लिए उतरा था, लेकिन नदी का बहाव काफी तेज था और युवक इस तेज बहाव में बह रहा था, जिसे देखकर लोग चीख पुकार कर रहे थे। इसी दौरान NDRF के एक जवान की नजर पड़ी, जिसके बाद NDRF के जवान ने नदी के तेज बहाव से युवक को बचा लिया और कुछ ही पलों में मौत से ज़िंदगी की ओर वापसी की कहानी लिख दी गई।

Read More: CG News: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, दस साल से अधिक लंबित 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारियां होंगी खत्म, कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय 

जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि NDRF के जवान ने तेज बह रही नदी में छलांग लगाई और करीब 30 मीटर बह चुके युवक तक पहुंची। रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद से उसने युवक को सुरक्षित किनारे लाया।

हरिद्वार में सावन के दौरान गंगा स्नान कितना सुरक्षित है?

सावन में हरिद्वार गंगा स्नान को लेकर प्रशासन ने NDRF व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की है, लेकिन तेज बहाव और भीड़भाड़ के कारण खतरा बना रहता है। सतर्क रहना जरूरी है।

क्या सावन में हरिद्वार जाने से पहले कोई विशेष नियम या गाइडलाइन है?

हरिद्वार सावन यात्रा गाइडलाइन के अनुसार, श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित घाटों पर ही स्नान करना चाहिए और गहरे पानी में उतरने से बचना चाहिए।

NDRF ने युवक को कैसे बचाया?

NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत जवान ने तेज बहाव में छलांग लगाकर युवक तक पहुंच बनाई और रस्सी व लाइफ जैकेट की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला।