‘5एस’ यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वाभिमान के सिद्धांत पर काम करने की जरूरत: खट्टर

‘5एस’ यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वाभिमान के सिद्धांत पर काम करने की जरूरत: खट्टर

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 10:59 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 10:59 PM IST

फरीदाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि भारत को ‘5एस’ यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा और स्वाभिमान के सिद्धांत पर काम करते हुए अपने प्रसन्नता सूचकांक में सुधार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शरीर को निरोगी व स्वस्थ रखने के लिए योग, आयुर्वेद एवं बेहतर दिनचर्या का अनुपालन करना जरूरी हैं

मुख्यमंत्री ने यहां अमृता अस्पताल में (जी-20 के आधिकारिक कार्य समूहों में से एक) सिविल-20 (सी-20) के एकीकृत समग्र स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश को ‘5एस’ यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सुरक्षा और स्वाभिमान के सिद्धांत पर काम करते हुए भूटान की तरह प्रसन्नता सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद में अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन का भी उद्घाटन किया। इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीट होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी आगे बढऩा होगा और एलोपैथी के साथ होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक पद्धति को भी महत्त्व देना ज़रूरी है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी