नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने नेतृत्व और प्रशिक्षण अध्ययन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया

नेपाल पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने नेतृत्व और प्रशिक्षण अध्ययन के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) नेपाल पुलिस के 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महानगरीय पुलिसिंग रणनीतियों और प्रशिक्षण ढांचे का अध्ययन करने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। यहां एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस प्रतिनिधिमंडल में 17 छात्र अधिकारी और आठ प्रशिक्षक शामिल हैं तथा ये नेपाल के पुलिस नेतृत्व एवं स्टाफ पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अनुभव के माध्यम से पुलिस नेतृत्व का विकास करना है।

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा ने अधिकारियों से बातचीत की और महानगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने, बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अपनाए गए उपायों की जानकारी दी।

विशेष पुलिस आयुक्त अतुल कटियार ने नए रंगरूटों के लिए भर्ती कार्यक्रमों सहित विभाग के प्रशिक्षण ढांचे के बारे में भी आगंतुकों को जानकारी दी। इस बातचीत के दौरान दिल्ली पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक आसिफ मोहम्मद अली और उप निदेशक मोहम्मद अली समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नेपाल पुलिस का प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ दिनों में दिल्ली के कुछ थानों आदि का दौरा करेगा ताकि जमीनी स्तर पर पुलिसिंग और यातायात प्रबंधन का अवलोकन किया जा सके।’’

भाषा यासिर रंजन

रंजन

रंजन