new delhi news
New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के युवाओं और छात्रों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, जिनका कुल बजट 62,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है, बल्कि स्किल ट्रेनिंग और रोज़गार के अवसरों को भी व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना है।
इन प्रमुख योजनाओं में सबसे अहम योजना है ‘प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई (PM-SETU)’, जिसके तहत देशभर के 1,000 सरकारी आईटीआई संस्थानों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसमें 200 संस्थानों को ‘हब’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जो 800 अन्य आईटीआई संस्थानों को मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराएंगे। इन हब्स में डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन सेंटर्स, ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्लेसमेंट सेवाएं शामिल होंगी। इस योजना को विश्व बैंक और एशियन डेवलपमेंट बैंक का भी सहयोग प्राप्त होगा। पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा को प्राथमिकता दी गई है।
New Delhi News: इसके साथ ही केंद्र सरकार ने स्कूली स्तर पर भी विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। देश के 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 1,200 स्किल लैब्स की स्थापना की जाएगी, जिनमें से 400 नवोदय विद्यालय और 200 एकलव्य मॉडल स्कूल शामिल हैं। इन लैब्स में छात्रों को 12 प्रमुख क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे कि आईटी, ऑटोमोबाइल, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन। इन प्रयोगशालाओं में पढ़ाने के लिए 1,200 विशेष प्रशिक्षकों को तैयार किया जाएगा।
बिहार को इन योजनाओं में विशेष प्राथमिकता दी गई है, जहां युवाओं को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को विस्तार दिया गया है। निश्चय योजना के तहत हर साल 5 लाख स्नातक युवाओं को ₹1,000 मासिक भत्ता और निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं, क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को ₹4 लाख तक का ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण मिलेगा।
इसके अलावा, बिहार युवा आयोग की स्थापना की घोषणा भी की गई है, जो 18 से 45 वर्ष के युवाओं की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देगा। साथ ही, जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी के गठन की भी घोषणा की गई, जो उद्योग आधारित शिक्षा से युवाओं को रोजगार के योग्य बनाएगी।
New Delhi News: पीएम मोदी आज एनआईटी पटना के नए बिहटा कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी क्षमता 6,500 छात्रों की है। इस अत्याधुनिक परिसर में 5G लैब, ISRO के सहयोग से स्पेस रिसर्च सेंटर, और एक इनोवेशन सेंटर शामिल हैं, जिसने अब तक 9 स्टार्टअप्स को सहयोग दिया है। प्रधानमंत्री मोदी आज एनआईटी पटना के नए बिहटा परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी क्षमता 6500 छात्रों की है।
read more: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में आज भी होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी