कोच्चि में नवजात का शव मिला

कोच्चि में नवजात का शव मिला

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 01:26 PM IST

कोच्चि, तीन मई (भाषा) कोच्चि निगम के सफाई कर्मचारियों को कोच्चि के पनमपिल्ली नगर में सड़क के किनारे एक नवजात का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय कर्मियों को आज सुबह करीब आठ बजे नवजात का शव एक कूरियर कवर में लिपटा हुआ मिला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें सड़क किनारे कवर पड़ा हुआ नजर आ रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”फिलहाल संदेह है कि शव को पास के फ्लैट से फेंका गया था हालांकि हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।”

इस बीच स्वास्थ्य विभाग और बाल कल्याण अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।

भाषा

योगेश नरेश

नरेश