राजस्थान विस्फोटक बरामदगी मामले में एनआईए ने 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

राजस्थान विस्फोटक बरामदगी मामले में एनआईए ने 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 12:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने करीब छह महीने पहले राजस्थान में एक निजी कार से विस्फोटक बरामद करने के मामले में बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के 10 निवासियों समेत 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सूफा आतंकी गिरोह के सदस्यों के खिलाफ जयपुर में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया गया है।

विस्फोटकों की बरामदगी के बाद शुरुआत में 30 अप्रैल को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था और बाद में 20 मई को एनआईए द्वारा फिर से मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि मौजूदा अपराध में मुख्य साजिशकर्ता, मध्य प्रदेश के रतलाम का इमरान खान और अन्य सह-आरोपी, सूफा आतंकी गिरोह के सदस्य थे और उन्होंने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी।’’

भाषा शफीक अमित

अमित