Andhra Pradesh News: प्रदेश में फ़ैल रही गंभीर और रहस्यमयी बीमारी, अब तक 9 लोगों की हुई मौत, आप भी जान ले कैसे फ़ैल रहा संक्रमण

Ads

Andhra Pradesh News: संदिग्ध स्क्रब टाइफस बीमारी के कारण आंध्र प्रदेश में 9 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने की

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 06:36 AM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 06:59 AM IST

Khargone News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • आंध्रा प्रदेश में फ़ैल रही गंभीर और रहस्यमयी बीमारी।
  • बीमारी से अब तक हुई 9 लोगों की हुई मौत।
  • स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सुरक्षित रहने की सलाह।

Andhra Pradesh News: अमरावती: आंध्र प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त जी वीरपांडियन ने कहा कि, संदिग्ध स्क्रब टाइफस बीमारी के कारण राज्य भर में नौ लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस नैदानिक परीक्षण राज्य भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में किए जा रहे हैं और नमूने गुंटूर और तिरुपति में गहन जीनोम अनुक्रमण परीक्षणों के लिए भेजे जा रहे हैं।

Andhra Pradesh News: स्क्रब टाइफस या बुश टाइफस एक संक्रामक रोग है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक जीवाणु से होता है। यह संक्रमित चिगर (एक निश्चित प्रकार के घुन का लार्वा चरण) के काटने से फैलता है। इसके लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द हैं। वीरपांडियन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘स्क्रब टाइफस के कारण अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जीनोम अनुक्रमण सटीक कारण निर्धारित करेगा।’

इन्हे भी पढ़ें:-