नितांशी गोयल ने कान फिल्म समारोह में हिंदी सिनेमा की गुजरे जमाने की अदाकाराओं को दी श्रद्धांजलि

नितांशी गोयल ने कान फिल्म समारोह में हिंदी सिनेमा की गुजरे जमाने की अदाकाराओं को दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 04:33 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) फिल्म ‘लापता लेडीज’ की अभिनेत्री नितांशी गोयल ने कान फिल्म समारोह में हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों को श्रद्धांजलि दी।

कान फिल्म समारोह में पहली बार शिरकत करने वाली अभिनेत्री (17) हाथीदांत रंग का लहंगा पहने नजर आईं जिस पर मोती जड़े थे। इसके साथ ही उनकी चोटी में मोतियों की लटकन लगी थी जिन पर गुजरे जमाने की अदाकाराओं रेखा, वैजयंतीमाला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और दिवंगत अभिनेत्री मधुबाला, श्रीदेवी और नूतन की तस्वीरें लगी थीं।

समारोह में रेड कार्पेट पर वह वह काले रंग के कोर्सेट गाउन में नजर आईं जिस पर बड़े-बड़े फूल लगे हुए थे।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को कई तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘‘…इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने पर मैं आभारी, सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। कान में रेड कार्पेट पर चलना एक सपने जैसा लगा…प्यार के लिए शुक्रिया।’’

भाषा निहारिका नरेश

नरेश